नियम और शर्तें

सभी जानकारी सत्य होनी चाहिए, गलत सूचना मिलने पर आवेदन रद्द किया जा सकता है।

इस योजना को प्रारंभ करने, चालू रखने एवं बंद करने आदि का सम्पूर्ण अधिकार संस्था के पास रहेगा। किसी भी कारण से आवेदन को स्वीकार / अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार संस्था के पास होगा। आवेदनकर्ता किसी भी प्रकार का कोई दावा नही कर सकता है।

यह योजना दिनांक 22.09.2025 (अग्रसेन जयंती) से लागू है। जो बच्चे 1.4.2026 (7 से 9 माह की गर्भावस्था) के बाद होंगे उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

जो माता-पिता हमें अस्पताल का नाम एवं विवरण भेज देंगे, उन्हें डिलीवरी के पहले इस योजना के अंतर्गत ₹50,000/- (पचास हजार रुपये) तक की राशि अस्पताल को डायरेक्ट भेज दी जाएगी।

संपर्क सूत्र:
श्री प्रभुदयाल अग्रवाल (9831144284)
श्री राजेश बजाज (9830025616)
श्री राजू सरावगी (9831069621)
E-mail: support@rupafoundation.org

© 2025 Rupa Foundation | सर्वाधिकार सुरक्षित